वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुशासन और विकास के तहत जन सेवा थीम के साथ विकासखंड हवालबाग परिसर में एक चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रशासक विकासखंड हवालबाग, बबीता भाकुनी ने की। उन्होंने शिविर के आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग अपनी समस्याएं लेकर आए हैं, उनका समाधान तुरंत और प्रभावी तरीके से किया जाए। बबीता भाकुनी ने यह भी कहा कि यह शिविर औपचारिकता के रूप में नहीं बल्कि लोगों को वास्तविक लाभ देने के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में विभिन्न विभागीय स्टाल लगाए गए, जिनमें से समाज कल्याण विभाग ने 6 लोगों को सहायक उपकरण प्रदान किए। जल संस्थान द्वारा 3 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया, जबकि महिला कल्याण विभाग ने 54 लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर विभिन्न उत्पादों की खरीददारी भी हुई, जिससे स्थानीय उत्पादकों को लाभ हुआ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि सरकार हर समय जनता के साथ खड़ी है और लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों को सकारात्मक दिशा में बताया, जो जनकल्याण के लिए निरंतर काम कर रही हैं।
शिविर में उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति धपवाल, खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता भी उपस्थित रहे। इस शिविर का आयोजन जनकल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें जनता को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ मिला।