अल्मोड़ा – नगर निगम के पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता से मुलाकात कर एल आर साह सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने सड़क के गड्ढे भरने और नालियों के निर्माण की मांग की ताकि जनता को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके।
पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि एल आर साह रोड नगर की प्रमुख सड़कों में से एक है, लेकिन वर्तमान में इसकी हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। साथ ही, क्षतिग्रस्त नालियों के कारण सड़क संकरी होती जा रही है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि विभाग प्राथमिकता के आधार पर गड्ढे भरने का कार्य करे और उसके बाद पक्की नालियों का निर्माण किया जाए। साथ ही, इन नालियों को लोहे की जालियों से ढका जाए ताकि सड़क चौड़ी हो और पैदल चलने वालों को सुविधा मिले।
पार्षद श्याम पांडे ने कहा कि माल रोड के होटल शिखर से जाखन देवी तक कलमठ बंद होने के कारण जल निकासी में समस्या आ रही है और सड़क में भी गहरे गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने मांग की कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि नगर की सड़कों को बेहतर बनाया जा सके।
पार्षदों ने अधिशासी अभियंता से अनुरोध किया कि वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करें और सड़क सुधार की ठोस योजना तैयार करें। पार्षदों ने आश्वासन दिया कि वे विभाग के हर कार्य में सहयोग करेंगे लेकिन जनता की समस्याओं का निराकरण भी शीघ्र होना चाहिए।
अमित साह मोनू ने कहा कि अल्मोड़ा अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है और इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पार्षदगण नगर की सफाई, पेयजल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे नगर को स्वच्छ और विकसित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद श्याम पांडे, पार्षद अभिषेक जोशी, पार्षद अर्जुन बिष्ट, पूर्व सभासद कैलाश गुरूरानी और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।