ग्राम पंचायत स्याली में अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर अजय वर्मा का प्रथम बार आगमन हुआ, जिसे ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर अजय वर्मा जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “आप सभी के आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी को कंधे से कंधा मिलाकर विजय बनाएंगे।
भा.ज.पा. के पूर्व मंडल मंत्री हितेश नेगी ने महापौर अजय वर्मा की सरलता और कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान की भावना को सराहा। उन्होंने कहा, “अजय बहुत ही सरल व्यक्ति हैं, जो हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हैं, चाहे वह नगर क्षेत्र का हो या ग्रामीण क्षेत्र का।” महापौर अजय वर्मा की पहचान उनके सरल स्वभाव के लिए भी है, जो उन्हें जनता के बीच बेहद प्रिय बनाती है।
आगे महापौर अजय वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया और कहा, “हर कार्यकर्ता अपने स्तर से मेहनत करें, तभी हम संगठन को मजबूत बना सकते हैं।” इस अवसर पर हितेश नेगी, महेंद्र रावत, सूरज ऐरी, कमल ऐरी, माहि नेगी, आनंद कैलाश, गोविंद रावत, मनीष और अन्य सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद थे। यह कार्यक्रम स्याली ग्राम पंचायत में एक नई ऊर्जा और उम्मीद का प्रतीक बनकर उभरा।