अल्मोड़ा – भारत रत्न पं. गोविंद वल्लभ पंत जी की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अल्मोड़ा के पंत पार्क, प्रधान डाकघर के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गोविंद वल्लभ पंत जन्मदिवस आयोजन समिति, अल्मोड़ा द्वारा किया गया, जिसमें अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर अजय वर्मा, समिति के पदाधिकारीगण, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पं. गोविंद वल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माननीय अजय वर्मा जी ने अपने संबोधन में पं. गोविंद वल्लभ पंत के योगदान को सराहा और कहा कि पं. पंत जी ने आज़ादी से पूर्व और बाद में देश की राजनीति, समाज और राष्ट्र निर्माण में जो नेतृत्व कौशल दिखाया, वह आज भी प्रेरणादायक है। उनका योगदान सिर्फ उत्तराखंड के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है।
कार्यक्रम में नगर निगम के प्रमुख, गिरीश शर्मा (अध्यक्ष), विनोद पांडे (संयोजक), हेम चंद्र जोशी (सचिव), प्रदीप गुरुरानी (संरक्षक), हर्ष वर्धन चौधरी, कमल कुमार बिष्ट, मोहन चंद्र कांडपाल, हिमांशु तिवारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त अल्मोड़ा जनपदवासियों ने पं. गोविंद वल्लभ पंत जी की कार्यों को नमन किया और उनके योगदान को गर्व के साथ याद किया।