अल्मोड़ा -महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित 35वें महिला होलीकोत्सव का विधिवत्त शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शचि शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, रवि रौतेला, रेखा रौतेला, ललित लटवाल, रंगकर्मी बृजमोहन जोशी, रंगकर्मी रमेश लाल, ललिता जोशी, मंजू पांडे, और संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल सहित महिला कल्याण संस्था के समस्त सदस्य इस आयोजन में उपस्थित थे।
इस बार होलीकोत्सव में कुछ नया परिवर्तन किया गया। कुल 14 टीमों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कुछ टीमों ने होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियां दी, कुछ ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, और कुछ ने स्वांग के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रत्येक टीम को अपनी प्रस्तुति के लिए 10 मिनट का समय दिया गया, जिससे सभी टीमों को अपनी कला का पूरा प्रदर्शन करने का अवसर मिला।
निर्णायक मंडल में रंगकर्मी बृजमोहन जोशी, ललिता जोशी, मंजू पांडे, और रंगकर्मी रमेश लाल रहे। इन सभी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। सभी टीमों ने अपनी सुंदर और आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आने वाले 8 मार्च को, 35वें महिला होलीकोत्सव का उत्सव और भी धूमधाम से मनाया जाएगा। 8 मार्च को एक सांस्कृतिक जुलूस प्रातः 11 बजे सिद्धि नौला से प्रारंभ होकर मल्ला महल होते हुए मां नंदा देवी प्रांगण में पहुंचेगा, जहां महिला होली प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
इस आयोजन में संस्था के उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, आनंद सिंह बगडवाल, संरक्षक मीता उपाध्याय, सचिव पुष्पा सती, कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, और अन्य सदस्य जैसे मंजू जोशी, ममता चौहान, गीता शाह, आशा पंत, आशा कर्नाटक, रेखा चौहान, अनुराधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अनीता रावत, रमा जोशी, राधिका जोशी, दीपा सतीश जोशी, और आदिति अग्रवाल पांडे सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम समाज में महिला सशक्तिकरण और उनकी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।