अल्मोड़ा जिले में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोथान योजना) के तहत स्वयं सहायता समूहों की 18 महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। इस योजना के तहत 10 ई-रिक्शा वाहन महिलाओं के समूह को दिए गए हैं। इन वाहनों का ट्रायल आरसीएम मॉल से शिखर होटल तक किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने हरि झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को पूर्व में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है, ताकि वे इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित कर सकें। ट्रायल के दौरान छोलिया दलों को भी रवाना किया गया, जिससे अल्मोड़ा और कुमाऊं की सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा मिल सके। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने ई-रिक्शा में बैठकर सफर भी किया। इस मौके पर अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।