अल्मोड़ा में जनपद की शांति, कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिनस्थ अधिकारियों को जिले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि आपदा संबंधी परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आपदा की घटनाओं में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचें और राहत राशि वितरण में भी किसी प्रकार की शिथिलता न हो।
Q
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन, तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग जैसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रवर्तन गतिविधियों को बढ़ाने की बात भी की।
अपराधों के मामलों के शीघ्र निस्तारण के साथ-साथ अपराधों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके स्तर पर जो भी लंबित मजिस्ट्रियल जांच हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और कलेक्ट्रेट के सभी स्टाफ को पटल पर किसी भी फाइल के लंबित न रहने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, उपजिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार, भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जैंती/भनोली एनएस नगन्याल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।