पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई युवक एक गाय को लाठी और डंडों से बेरहमी से उसकी हत्या करते नजर आ रहे हैं जिसका संज्ञान लेते हुए आज राष्ट्रीय नीति संगठन ने अल्मोड़ा पुलिस को एक कंप्लेंट की और पशु क्रूरता अधिनियम भारतीय न्याय संहिता धारा 325 समेत लोक भावनाओं को और हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने संबंधी विषय में कंप्लेंट दर्ज कर फिर FIR कर शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
साथी राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी ने इस बात को कहा है कि आने वाले समय में इस घटना को लेकर के पशुओं के हित में काम करने वाले संगठन PETA मैं भी कंप्लेंट की जाएगी और दरिंदों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वहीं राष्ट्रीय नीति संगठन ने एक बयान जारी कर सभी हिंदू संगठनों और पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी इस मुहिम में कठोर कार्रवाई के लिए एक साथ आने की अपील की है।