अल्मोड़ा – भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में दिनाँक-29 अक्टूबर, 2024 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में पी एम श्री जी. आई. सी. गरुड़ के कुल 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार खुल्बे द्वारा सतर्कता जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इसके पश्चात् कार्यक्रम संचालक डॉ. अनुराधा भारतीय ने आशुभाषण प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं सतर्कता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बी. एम. पाण्डेय, डॉ. राजेश कुमार खुल्बे एवं वैज्ञानिक डॉ. राहुल देव द्वारा आशुभाषण का मूल्यांकन किया, जिसमें प्रथम स्थान अनीशा सिंह, द्वितीय कृतिका बोरा एवं तृतीय स्थान वैभव जोशी ने प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत द्वारा सतर्कता जागरूकता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया एवं पुरस्कृत किया गया।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिये व पी एम श्री जी. आई. सी. गरुड के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य व शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अनुराधा भारतीय, डॉ संथिया एवं आकांक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में डॉ. संथिया द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।