चंपावत – भारतीय वायुसेना के 2 वायुसैनिक चयन केंद्र रेसकोर्स नई दिल्ली से आयी टीम द्वारा बृहस्पतिवार को चंपावत के *राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी, राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खेतीखान में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया* कमान अधिकारी विंग कमांडर विशाल चोपड़ा द्वारा छात्र- छात्राओं को अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निपथ योजना के फायदों की जानकारी दी गई साथ ही छात्रों को एनडीए, सीडीएस और ऑफिसर्स कैडर के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान रा.इ.का सिप्टी के प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य और रा.इ.का खेतीखान के प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान ,सार्जेंट राकेश सारण, कॉरपोरल मोरेश्वर कावड़कर और रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Agniveervayu – अग्निवीरवायु भर्ती के लिए एयरफोर्स की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
Leave a comment
Leave a comment