सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में ग्राम भूल्यूडा के युवाओं ने पपरशैली-भूल्यूडा सड़क मार्ग के निर्माण में लगातार बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। इन युवाओं ने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और वन निगम द्वारा अनदेखी किए जाने के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में संज्ञान लेने की प्रार्थना की।
यह सड़क मार्ग का निर्माण कार्य अगस्त 2021 में प्रारंभ हुआ था, लेकिन विभागों के आपसी तालमेल की कमी और अधिकारियों की असफलताओं के कारण यह कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। सड़क के नीचे स्थित गांवों को जाने वाला पैदल मार्ग जर्जर स्थिति में है और ग्रामीणों को उस पर आवागमन करना पड़ता है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण वर्षा में मलबा आने से सड़क का मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो जाता है, जो कि स्कूली बच्चों और काश्तकारों के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है।
ग्राम भूल्यूड़ा के लोग, जो सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी हैं, इस स्थिति से अत्यधिक परेशान हैं। इसके बावजूद, न तो संबंधित विभागों ने इस पर ध्यान दिया और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को हल करने के लिए आगे आया है। इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने आगामी पंचायती चुनावों के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया है, ताकि उनकी आवाज़ सुनी जा सके और उन्हें राहत मिल सके।
इस ज्ञापन में विनय किरौला के साथ जीवन बिष्ट, संजय सिंह बिष्ट, नंदन बिष्ट, विजयेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, जमन सिंह, सूरज बिष्ट, शुभम बिष्ट, पवन बिष्ट और अन्य युवा ग्रामीण उपस्थित थे। इस कदम ने ग्राम भूल्यूडा की समस्याओं को उजागर किया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद जगाई है।