अल्मोड़ा। भाजपा के हवालबाग प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला की अध्यक्षता में हवालबाग ट्रेनिंग सेंटर सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था।
बैठक में प्रभारी रवि रौतेला ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित करेंगे और आमजन को भाजपा सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और जनसंघ से लेकर आज तक की यात्रा के बारे में अवगत कराएंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि 6 अप्रैल को रामनवमी भी है, जो अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी का ध्वज फहराएंगे, सफाई अभियान, मिष्ठान वितरण जैसे सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
इसके अतिरिक्त,
7 से 9 अप्रैल तक विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
10 से 12 अप्रैल तक “बूथ चलो अभियान” चलेगा, जिसमें पदाधिकारी बूथ स्तर पर नागरिकों के साथ कम से कम 8 घंटे बिताएंगे और उनकी राय जानेंगे।
13 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई, रंगरोगन किया जाएगा।
14 अप्रैल को उनकी जयंती पर माल्यार्पण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक प्रभावी बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सुंदर मटियानी को संयोजक, कुंदन कुमार बिष्ट व मनीष बिष्ट को सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर बृहस्पति गिरी महाराज, पूर्व जिला मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, महामंत्री मनीष बिष्ट, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार बिष्ट, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, सुनील नेगी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद कनवाल, बालम मेहता, केवल मुस्युनी, चंदन रावत, दीपक अधिकारी, राम सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, विनोद लटवाल, किशन बिष्ट, श्याम मेहता, नीरज रावत, गौरव कांडपाल, दीपक नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यक्रमों की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
हवालबाग में भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यकर्ता बैठक, तैयारियों पर हुई चर्चा

Leave a comment
Leave a comment