उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के तहत हवालबाग विकासखंड में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और ब्लॉक कार्यकारिणी का निर्वाचन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका किरण वर्मा ने की, जबकि निर्वाचन अधिकारी के रूप में हरीश रौतेला और पर्यवेक्षकों के रूप में गणेश भंडारी, कैलाश जोशी, प्रकाश जोशी और गिरिजा भूषण जोशी ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्राथमिक शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश भंडारी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, हवालबाग ब्लॉक के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, मंत्री सुरेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, ताड़ीखेत ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज पाठक, मंत्री दिनेश भंडारी और कई अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं हेमलता पांडे, पूनम साह और शिव दत्त तिवारी ने निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा FLN कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और शिक्षण सामग्री के उपयोग के महत्व पर चर्चा की।
दूसरे सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय बिष्ट, मंत्री पद पर सुरेंद्र भंडारी और कोषाध्यक्ष पद पर पवन मुस्यूनी को निर्विरोध चुना गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी के अन्य 21 पदों पर भी नामांकन कराया गया, जिसमें सभी प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे।
यह निर्वाचन प्रक्रिया कुछ वर्षों से उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के कारण प्रभावित थी, लेकिन अब न्यायालय के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। इस प्रकार, अल्मोड़ा जिले के सभी विकासखंडों में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो गई, और आज हवालबाग ब्लॉक में अंतिम दौर में चुनाव संपन्न हुए।
नव नियुक्त कार्यकारिणी ने जीत के बाद संगठन द्वारा शिक्षकों के लंबित वेतन एरियर, अंतरजनपदीय और अंतरमंडलीय स्थानांतरण, धारा 27 सूची के शीघ्र बहाल करने और पुरानी पेंशन के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मोहन पांडे, केवल प्रसाद, राकेश बिष्ट, सुरेश नैनवाल, महेंद्र रावत, हर्षित जोशी, रमेश कांडपाल, गणेश लाल, पवन उपाध्याय, गोदावरी मर्तोलिया, विनोद भट्ट और हवालबाग ब्लॉक के समस्त शिक्षकगण शामिल रहे।