एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशन में लापरवाह चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, नशे में वाहन चलाने वाले एक चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार भी सीज की गई है।
मुख्य बिंदु:
- अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी तथा सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में 01 अप्रैल 2025 को जनपद पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
- चेकिंग के दौरान के लिंक रोड पर टैक्सी चालक सुनील कुमार, निवासी फलसीमा, शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया।
- कुल 130 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनमें शामिल हैं:
- बिना हेलमेट: 7 चालक
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 1 चालक
- नशे में वाहन चलाना: 1 चालक (गिरफ्तार और वाहन सीज)
- बिना सीट बेल्ट: 4 चालक
- यातायात नियमों का उल्लंघन: 117 चालक
इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 17 व्यक्तियों के विरुद्ध न्यूसेन्स फैलाने के लिए चालानी कार्यवाही की गई।
एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। यह अभियान सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।