अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर लमगड़ा पुलिस ने 6 नवम्बर 2024 को वाहन चालकों, परिचालकों और यात्रियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विशेष ध्यान ओवरलोडिंग पर दिया गया।
पुलिस टीम ने बसों के चालकों और परिचालकों को चेतावनी दी कि वे बसों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं और बसों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करें। यात्रियों को भी बताया गया कि अगर कोई चालक या परिचालक ओवरलोडिंग करता है, तो वे तुरंत इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दे सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अभियान के तहत थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोरनौला उ0नि0 मनोज कुमार और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।