चिन्यालीसौड़/ उत्तरकाशी: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एवं निदेशक शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिलाधिकारी उत्तरकाशी के अनुपालन में दिए गए निर्देशों के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् चिन्यालीसौड द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी और सामूहिक प्रयासों को पुनर्जीवित करना है।
नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ जारी हैं, जिनमें स्कूलों में सामाजिक कार्यकर्ताओं, समूहों के साथ स्वच्छता शपथ व स्वच्छता संकल्प के साथ जनजागरूकता अभियान एवं सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता, मानवता और पर्यावरण की सेवा का एक अद्भुत स्वरूप के रूप में अपनी धरती को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु इस अभियान के तीन मुख्य स्तंभ हैं – स्वच्छता लक्ष्य इकाइयाँ, स्वच्छता में जन भागीदारी, और सफाई मित्र सुरक्षा के तहत नगर निकाय द्वारा पालिका कर्मियों, पर्यावरण मित्रों के साथ अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पंवार, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओ के साथ मानव श्रृंखला बनाई गई एवं विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही बिरजा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए जाट आको किए जागरूक
पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर लोगों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए जनजागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में आमजन, महिलाओं, एसएचजी ग्रुप एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, पालिका कर्मियों, पर्यावरण मित्रों के द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में नगर निकाय के सभी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और आमजन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इस अभियान के माध्यम से, नगर निकाय ने स्वच्छता, मानवता, और पर्यावरण की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपनी धरती को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर पालिका के पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक, रविंदर, चालक महादेव, पर्यावरण मित्र हरदोष, विनोद, कुलदीप, धीरज, बृजेश आदि शामिल हुए।