महर्षि विद्या मंदिर पपरसैली, अल्मोड़ा के दो छात्रों, सौरभ मेहता और अदनान हुसैन का चयन भारत सरकार द्वारा आयोजित इन्स्पायर अवार्ड में हुआ है। यह अवार्ड विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। सौरभ मेहता ने ‘रिवर क्लीनर बोट’ (River Cleaner Boat) और अदनान हुसैन ने ‘ऑटोमेटिक एग्रीकल्चर मशीन फॉर रूरल एरिया’ (Automated Agriculture Machine for Rural Area) का मॉडल प्रस्तुत किया।
यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित एक अभिनव कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है। इन्स्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों को 10,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा, भविष्य में इन छात्रों के अभिनव विचारों को राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कार प्राप्त करने का भी स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.बी. भट्ट और समस्त विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।