अल्मोड़ा। संवाददाता।
उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 व 20 जुलाई 2025 को होटल शिवालिक के मुख्य हॉल में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं राधा बिष्ट, महिला जिला अध्यक्ष (राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी), ने दीप प्रज्वलन व शांतिपाठ के साथ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के महासचिव कनक नेगी (ताइक्वांडो खिलाड़ी) द्वारा बैज अलंकरण और कमल कुमार बिष्ट द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह मेहरा, प्रधानाचार्य हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज चितई, ने की।
विशिष्ट अतिथि हेमलता वर्मा (शिक्षिका) को प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों नारायण सिंह रौतेला, चंद्र शेखर शिरडी, मंजू जोशी, तुलसी सियाड़ी, कोमल जोशी (ताइक्वांडो कोच), यशपाल भट्ट (प्रशिक्षक), अनंत बिष्ट (योग प्रशिक्षक) आदि का भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में अनंत बिष्ट, अमितेश, धारा वल्लभ पांडे, डॉ. महेन्द्र सिंह मेहरा, गिरीश सिंह अधिकारी, अजय, कविता बिष्ट शामिल रहे।
संयोजक श्री जसोद सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में लगभग 50 योग साधकों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाग किया, जिनमें रिदमिक, ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक वर्ग शामिल थे। प्रतिभागियों की आयु 10 वर्ष से 55 वर्ष तक रही।
जिला सचिव गिरीश सिंह अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में चयनित पदक विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन समिति के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग को खेल के रूप में बढ़ावा देना है, ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों को निजी प्रयासों, आर्थिक सहयोग, शारीरिक श्रम, मार्गदर्शन और समर्पण से सफल बनाना एक बड़ी चुनौती है, जिसे समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा और मेहनत के साथ निभाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सब-जूनियर वर्ग में नव्या भाकुनी (आर्टिस्टिक एकल) और श्रेया (आर्टिस्टिक एकल) के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विजयी प्रतिभागी अगले चरण में प्रवेश कर गईं।
अल्मोड़ा में दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि राधा बिष्ट ने किया उद्घाटन, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

Leave a comment
Leave a comment