शारदा पब्लिक स्कूल में पद्मश्री यशोधर मठपाल के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को चित्रकला की विविधता और उसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना था। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यशोधर मठपाल को सम्मानित किया गया, जहां उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को चित्रकला, इतिहास, पुरातत्त्व, और लेखन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का रोचक और सटीक तरीके से उत्तर दिया, जिससे छात्रों की जिज्ञासा शांत हुई।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कला की प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों ने सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य, विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। प्रदर्शनी का समापन 14 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, दानिश आलम, आदित्य शाह, स्वाति पपनै और विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी
Leave a comment
Leave a comment