उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के धौलादेवी क्षेत्र का शिष्ट मंडल जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिला। शिष्ट मंडल ने धौलादेवी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की मांग की।
शिष्ट मंडल ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में धौलादेवी से खेती मोटर मार्ग को दुरुस्त करने, बजेला से नैनी, चौगर्खा नैलपड़ मोटर मार्ग को ठीक करने, प्रा. पा. तापड़ी, भुन्योलासैम, रा. इ. का. नैनी चौगर्खा में तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति तथा, रा. इ. का. नैनी चौगर्खा में चतुर्थ श्रेणी/ लिपिक के पदों पर नियुक्ति, नैलपड़, बजेला में जटागंगा नदी पर पुल का निर्माण, बिजली बिल समय पर दिलाया जाए ताकि भुगतान किया जा सके, पनुवानौला में जाम से छुटकारे के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण, रा. इ. का. अंडोली में पेयजल व्यवस्था ठीक करने, धौलादेवी सामुदायिक केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवा कर टेक्नीशियन कि नियुक्ति, तमाम सड़कों के गड्ढे ठीक करने, फसलों को जंगली जानवरों से बचाने की मांग की।
शिष्ट मंडल ने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जिलाधिकारी ने शिष्ट मंडल की बातें ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन देने के लिए किशन सिंह खनी, राम सिंह, बसंत सिंह, कौस्तुभानंद भट्ट, शिवदत्त सिंह, शंकर दत्त पांडे, देवेंद्र सिंह, एडवोकेट जीवन चंद्र, एडवोकेट भारती, उपपा के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम आदि शामिल रहे।