दन्या। क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बिजली न आने के कारण स्थानीय व्यापारियों और उपभोक्ताओं का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा। बिजली की इस भारी किल्लत से परेशान व्यापारियों ने अपना संयम खोते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कि दन्या क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पिछले तीन दिनों से पूरी तरह बाधित थी, जिससे व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ। हर दिन बिजली के जाने से दुकानों में कामकाज ठप हो गया, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इससे तंग आकर गुस्साए व्यापारियों ने पावर हाउस पर धावा बोल दिया, जिसके दबाव में आकर विद्युत विभाग ने शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल की।
शुक्रवार को जैसे ही पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा क्षेत्र में पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया और सरकार व विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। स्थानीय जनता का कहना था कि आए दिन बिजली की यह समस्या उन्हें झेलनी पड़ रही है, लेकिन न तो विभाग और न ही प्रशासन इसकी सुध ले रहा है।
मौके की गंभीरता को देखते हुए बहुगुणा ने तुरंत अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की और उन्हें तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से भी बातचीत कर समस्या से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
इस विरोध प्रदर्शन में कृपाल दत्त पांडे, भास्कर पंत, गोपाल दत्त पांडे, गोविंद जोशी, बसंत बल्लभ, भूवन चंद्र पाठक, महेश भट्ट, देश दीपक पंत, मनोज पंत, हरीश दरमवाल, डीके जोशी, महेश पंत सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि शीघ्र ही बिजली व्यवस्था नियमित नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने चेताया कि बार-बार बिजली कटौती से न केवल व्यापार बल्कि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और विद्युत विभाग इस गंभीर समस्या का कितना जल्द समाधान करते हैं।