अल्मोड़ा – राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और हाई कोर्ट के एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क में चल रहा धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। यह धरना ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन डाल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर किया जा रहा है।
धरना देने वाले लोगों की मुख्य मांगें कोसी नदी पर पुल निर्माण, सड़क का डामरीकरण, और जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
आज के धरने में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर आंदोलन को समर्थन दिया। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हुए।
आंदोलनकारी भुवन कठायत ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार और जिला प्रशासन पर तीखे प्रहार किए और आंदोलन को मजबूती दी।
इस मौके पर एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी ने कहा, “सरकार को हमारी मांगें हर हाल में माननी होंगी। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा।”
आज के धरने में यूकेडी के गिरीश नाथ गोस्वामी, पूरन सिंह बोरा, नंदन सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, निखिल सिंह, मदन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह कनवाल, मनोज सिंह कनवाल, और गोविंद प्रसाद समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।