अल्मोड़ा।
डुबकिया वार्ड में लंबे समय से लोगों की परेशानी का कारण बना मिट्टी और पत्थर का कूड़ा आखिरकार हटवा दिया गया। वार्ड की पार्षद अंजू बिष्ट के प्रयासों से हुक्का क्लब के पास डेढ़ साल से पड़ा ठेकेदारों द्वारा छोड़ा गया कूड़ा नगर निगम के सहयोग से साफ किया गया।

पूर्व में सड़क निर्माण व अन्य कार्यों के दौरान ठेकेदारों द्वारा छोड़े गए पत्थर, मिट्टी और अन्य मलबे के कारण क्षेत्र की सुंदरता बिगड़ रही थी और आमजन को आवाजाही में भी असुविधा हो रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पार्षद अंजू बिष्ट ने नगर निगम प्रशासन से समन्वय कर कार्यवाही कराई और मलबे को हटवाया।
इसी क्रम में जोहरी बाजार के पीछे स्थित गली में भी वर्षों से जमा कूड़े के ढेर को हटवाने का कार्य पार्षद द्वारा कराया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गली में जमा कूड़े के कारण न केवल दुर्गंध फैल रही थी, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी खतरा बना हुआ था।
मलबा और कूड़ा हटने से स्थानीय जनता में खुशी का माहौल है। लोगों ने पार्षद अंजू बिष्ट का आभार जताते हुए कहा कि उनके सक्रिय प्रयासों से वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार आया है और अब क्षेत्र पहले की तुलना में अधिक स्वच्छ और सुंदर दिख रहा है।
पार्षद अंजू बिष्ट ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
