अल्मोड़ा – बुधवार दोपहर 14:55 बजे पांडेखोला बाईपास के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर अल्मोड़ा फायर स्टेशन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग तेजी से फैल रही थी और मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों की ओर बढ़ रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर यूनिट ने MFE के माध्यम से पानी का छिड़काव और पंपिंग कर आग को नियंत्रित किया।
इस त्वरित कार्रवाई में फायर यूनिट के LFM किशन सिंह, DVR उमेश कुमार, FM रवि आर्या, WFM इंदु, चांदनी और कल्पना ने अहम भूमिका निभाई। पार्षद अमित साह मोनू और अभिषेक जोशी भी मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्य में मदद की। टीम की सक्रियता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा।
वार्ड न्यू कलेक्ट पांडेखोला की पार्षद तुलसी देवी ने बताया कि आग पुराने कूड़े के ढेर में लगी थी। उन्होंने नगर निगम से इस कूड़े को जल्द हटाने की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
