बालेश्वर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी इंद्र मोहन भंडारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के बालेश्वर वार्ड के प्रभारी पूर्व जिला मंत्री संदीप श्रीवास्तव और वार्ड के बुजुर्ग बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर चुनाव प्रचार की शुरुआत भी की गई।
संदीप श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कमल निशान को इस वार्ड में जिताना है, और सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी इंद्र मोहन भंडारी और नगर निगम प्रत्याशी अजय वर्मा को अधिकतम वोटों से विजयी बनाना है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री देवाशीष नेगी ने भी बैठक में भाग लिया और पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया। बैठक में इंद्र मोहन भंडारी, रणजीत सिंह भंडारी, अरविंद बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, चंदन बहुगुणा, राकेश भंडारी, कमल बिष्ट, विनोद जोशी, मोहित बिष्ट, नीरज पत्नी पथनी, भगवत सिंह बिष्ट, आदित्य जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बालेश्वर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी भंडारी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Leave a comment
Leave a comment