अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने विकासखंड लमगड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय और खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण
सबसे पहले जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवा स्टॉक और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर्स को मरीजों और तीमारदारों से अच्छा व्यवहार रखने और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल की 108 एम्बुलेंस संचालन की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इसे सुचारू रखने के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे और विभिन्न पटलों का अवलोकन किया। उन्होंने खाता-खतौनी, प्रमाण पत्र और रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। पत्रावलियों के रखरखाव में लापरवाही मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई और सुव्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड प्रबंधन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फरियादियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
खंड विकास कार्यालय निरीक्षण
अंत में जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया और मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को आजीविका संवर्धन पर विशेष ध्यान देने और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के उपस्थित रहने के दिन तय करने को भी कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत, उपजिलाधिकारी एन.एस. नगनयाल, खंड विकास अधिकारी निवेदिता खुलबे और तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।