अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दन्या, आरासलफड़-जैती, पीपली और जैंती-भनोली मोटर मार्गों पर चल रहे डामरीकरण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों के बाद जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने इन कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि डामरीकरण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा होंगे, जबकि अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग और अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा को सदस्य नामित किया गया है।
समिति को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर, ऑगणन एवं निविदा प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए एक सप्ताह के भीतर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करे।
इसके अतिरिक्त, समिति को तहसील जैंती, भनोली एवं लमगड़ा क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत संचालित नवीन मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों एवं पूर्व में निर्मित सड़कों के सुधार/डामरीकरण कार्यों की भी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।