अल्मोड़ा। सैलाखोला क्षेत्र में लंबे समय से गंदा पड़ा एक्वागार्ड आखिरकार साफ कर दिया गया है। पार्षद वंदना वर्मा के प्रयासों और महापौर अजय वर्मा के संज्ञान में लाए जाने के बाद नगर निगम की टीम ने तत्काल सफाई अभियान चलाया और क्षेत्रवासियों को राहत दी।
पार्षद वंदना वर्मा ने बताया कि सैलाखोला में स्थित यह एक्वागार्ड काफी समय से अनदेखी का शिकार था। गंदगी के कारण इसकी उपयोगिता समाप्त सी हो गई थी और स्थानीय लोग शुद्ध पेयजल से वंचित थे। क्षेत्रवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पार्षद ने स्वयं महापौर अजय वर्मा से मिलकर इस विषय को उठाया, जिसके बाद महापौर के निर्देश पर संबंधित विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और एक्वागार्ड की सफाई कर उसे फिर से सुचारू किया गया।

इस विषय को लेकर पूर्व सभासद दीपक वर्मा ने भी पहले कई बार आवाज उठाई थी। उन्होंने भी एक्वागार्ड की नियमित सफाई और रखरखाव की आवश्यकता पर जोर दिया था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एक्वागार्ड के गंदा पड़े रहने से उन्हें शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था और कई बार दूर-दराज से पानी लाना पड़ता था। अब एक्वागार्ड की सफाई के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
पार्षद वंदना वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और नागरिकों को स्वच्छ जल मुहैया कराना इसी दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पार्षद व महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर हुई इस कार्रवाई से उन्हें काफी राहत मिली है और अब वे बिना किसी परेशानी के स्वच्छ जल का लाभ ले पा रहे हैं।