अल्मोड़ा: स्वतंत्रता सेनानी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक गांधी पार्क में जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन सचिव भरत पांडे ने किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है, जिसके चलते मई माह में नए चुनाव कराए जाएंगे। इस बार कार्यकारिणी में जनपद के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
संगठन के पदाधिकारी अल्मोड़ा महापौर से मुलाकात कर नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट लगाने की मांग करेंगे, ताकि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण स्मृतियों को सहेजा जा सके।
इसके अतिरिक्त, बैठक में यह भी तय किया गया कि पूर्व में जिलाधिकारी को मल्ला महल में सेनानियों के शिलापट्ट की स्थापना हेतु पत्र भेजा गया था, जिसके संदर्भ में संगठन दोबारा वार्ता करेगा।
जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे ने बताया कि अप्रैल माह में प्रस्तावित संगठन का प्रांतीय अधिवेशन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसकी सूचना सभी उत्तराधिकारियों को समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
बैठक में संगठन के अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष पांडे ने सेनानी परिवारों के उत्तराधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने और इसे मजबूत बनाने की अपील की, ताकि भविष्य में अपनी मांगों को सरकार के समक्ष प्रभावी तरीके से रखा जा सके।
इस अवसर पर पुष्कर प्रसाद पांडे, तारा चंद्र शाह, शिव शंकर बोरा, आशुतोष पंत, वसुधा पंत, किशन चंद्र जोशी, कैलाश वर्मा, दुर्गा बुड़ाथोकी, सरस्वती राणा, सुनीता राणा, भगवती नेगी, पार्वती बिष्ट, राधा तिवारी, प्रभात तिवारी, शिवेंद्र गोस्वामी और बद्री दत्त पांडे सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।