अल्मोड़ा पुलिस ने थाना देघाट क्षेत्र में एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत जनपदभर के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों की शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, थाना देघाट पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की है।
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत, विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष देघाट, दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया। मनमोहन सिंह, पुत्र बच्चे सिंह, निवासी ग्राम तामांढौन, देघाट, जो कि काफी समय से माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, के खिलाफ फौजदारी वाद संख्या 01/2023 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं—452 (घेरकर हमला करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (धमकी देना), और 509 (महिला का अपमान करने की कोशिश)—के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दिनांक 07.11.2024 को पुलिस ने मनमोहन सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के तहत, पुलिस टीम इस प्रकार के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पूरी सक्रियता से काम कर रही है, जिससे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।