अल्मोड़ा– गांधी पार्क में राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रहा। तीन मुख्य मांगों को लेकर चल रहे इस आंदोलन को क्षेत्रीय जनता और विभिन्न राजनीतिक दलों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
तीन सूत्रीय मांगें
1. ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन, डाल, चाण को जोड़ने वाली कोसी नदी पर पुल का निर्माण और सड़क का डामरीकरण।
2. जीआईसी खूंट विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था।
3. उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग।
जन समर्थन और राजनीतिक सहयोग अब तक हजारों लोग इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, और तीसरे मोर्चे के सामाजिक कार्यकर्ता भी खुलकर समर्थन कर चुके हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारियों की चुप्पी से जनता में भारी असंतोष व्याप्त है। लोगों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा और जिला अधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई है।
आंदोलन को गांव-गांव ले जाने की योजना: वक्ताओं ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में आंदोलन को गांव-गांव ले जाकर छोटी सभाओं के जरिए प्रशासन और सरकार की नीतियों की पोल खोली जाएगी।
आज के प्रमुख सहभागी: महेंद्र आर्य, भैरव गोस्वामी, गीता मेहरा, राधा बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद, दीपक आर्य, आनंद सिंह, भावना पांडे, पीसी साह समेत अनेक क्षेत्रीय लोग आंदोलन में उपस्थित रहे।