अल्मोड़ा,
धारानौला क्षेत्र में आए दिन बढ़ती अव्यवस्थाओं, नशाखोरी और शराबियों की गतिविधियों से त्रस्त जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका की तेजतर्रार पार्षद अंजू बिष्ट स्वयं रात में सड़कों पर उतरीं। पार्षद अंजू बिष्ट ने मंगलवार देर रात धारानौला चौकी क्षेत्र का भ्रमण कर वहाँ की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा और हेम चंद्र जोशी भी मौजूद रहे।
पार्षद अंजू बिष्ट के साथ उनके पति राकेश बिष्ट भी पूरी मुस्तैदी से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। दोनों ने इलाके के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, गलियों, और अंधेरे स्थानों में घूमकर लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। गश्त के दौरान उन्होंने उन स्थानों को चिन्हित किया जहां नशेड़ी और शराबी अक्सर डेरा जमाते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें बताया कि रात के समय कई लोग शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाते हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं। पार्षद अंजू बिष्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब ऐसे असामाजिक तत्वों की खैर नहीं है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे सिर्फ दिन में ही नहीं, अब रात में भी जनता की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर रहेंगी। क्षेत्र की महिलाओं ने अंजू बिष्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार सक्रिय पहल की है।

पार्षद ने चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि रात में गश्त तेज की जाए, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो और अंधेरे क्षेत्रों में शीघ्र प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह पहल केवल एक रात की नहीं बल्कि एक सतत अभियान की शुरुआत है। अंजू बिष्ट का कहना है कि वह जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं, चाहे वह दिन हो या रात। उनका यह कदम अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा बन रहा है।