अल्मोड़ा – एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग एवं पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
बैठक में, एसएसपी ने अधिकारियों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछकर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जवानों की सुविधाओं के लिए सभी थानाध्यक्षों को बैरकों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
एसएसपी ने आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस बल को तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे में फंसे युवाओं को चिन्हित करने और काउंसलिंग व चिकित्सा परामर्श के जरिए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मातहतों को कड़ा निर्देश दिया कि नशे के खिलाफ अभियान में कोई शिथिलता और संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीओ अल्मोड़ा और थानाध्यक्षों को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग आदि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की बात भी कही।
इसके साथ ही, पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष तिवारी को विगत माह में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए “पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ” चुना गया। इसके अलावा, आठ अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिकारी/कर्मचारीगण में अपर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, हेड कानि0 133 ना0पु0 शमीम अहमद, हेड कानि0 135 ना0पु0 गोपाल गिरी गोस्वामी, कानि0 अभिसूचना बीरेन्द्र सिंह, हेड कानि0 44 स0पु0 भीम सिंह, कानि0 उपेन्द्र सिंह, महिला फायरमैन रंजना मेहता
उपस्थित अधिकारीगण में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, हरवंस सिंह, सीओ अल्मोड़ा, विमल प्रसाद, सीओ संचार, राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम निरीक्षक एलआईयू, मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, जगदीश चन्द्र देउपा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण
एसएसपी अल्मोड़ा ने इस बैठक के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।