अल्मोड़ा -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग आयोजित की। इस मीटिंग में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के व्यक्तिगत और विभागीय मुद्दों को सुलझाने के निर्देश दिए और अपराधों की शीघ्र निस्तारण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।
एसएसपी ने होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई।
इसके अतिरिक्त, एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को फायर सीजन के दौरान सजग रहने के निर्देश दिए, ताकि आग लगने की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया हो सके। उन्होंने समस्त थाने और फायर स्टेशनों को तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
इस दौरान, एसएसपी ने एसओजी अल्मोड़ा में नियुक्त हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को Employee of the Month के रूप में सम्मानित किया, जिन्होंने विगत माह में 116.358 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। साथ ही, 15 अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी और अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विजिबल रहने और ई-बीट बुक को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश भी दिए।
सम्मानित अधिकारीगण: एसओजी अल्मोड़ा, थाना देघाट, कोतवाली अल्मोड़ा, भतरौजखान, लमगड़ा, सल्ट, महिला थाना आदि के कर्मी सम्मानित हुए।
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ अल्मोड़ा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।