अल्मोड़ा,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में कानून-व्यवस्था, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पर्यटन एवं फायर सीजन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसएसपी ने सभी थानों में दर्ज अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, औचक छापेमारी और नशे से अर्जित संपत्ति जब्त करने की भी हिदायत दी। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने और ग्राम प्रहरियों को सक्रिय करने को कहा गया।
पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने, पर्यटकों से शालीन व्यवहार करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।
फायर सीजन को देखते हुए फायर स्टेशनों और थानों को सजग रहने, आग की घटनाओं पर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने को कहा गया। साथ ही ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने, साइबर अपराधों में गंभीरता से कार्रवाई, बीट भ्रमण को नियमित करने और जनता से शालीन व्यवहार बनाए रखने की भी हिदायत दी गई।
सराहनीय कार्यों पर पुलिसकर्मियों का सम्मान
एसएसपी ने मार्च माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। थाना भतरौजखान के अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा को “Employee Of The Month” घोषित किया गया। उन्होंने 43.580 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाई थी। अन्य सम्मानितों में उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, साइबर सेल, एसओजी, महिला कर्मी व होमगार्ड शामिल रहे।
सम्मेलन में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, थाना व शाखा प्रभारियों, एसओजी, साइबर सेल, अग्निशमन अधिकारी, एसडीआरएफ और सीसीटीएनएस प्रभारी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस विभाग की इस समीक्षा बैठक को आगामी चुनावों, सुरक्षा और जनसेवा की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।