अल्मोड़ा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन विजय विक्रम के साथ पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, एसएसपी ने शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स और एम्युनेशन का मिलान किया। शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास भी किया गया, जिसमें कानि0 सौरभ ग्वासाकोटी, कानि0 बलवंत सिंह और कानि0 सुमित कुमार द्वारा शस्त्रों की अच्छी हैंडलिंग के लिए उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। एसएसपी ने कहा कि शस्त्रों के सही ज्ञान और हैंडलिंग में दक्षता हर जवान के लिए आवश्यक है और इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
इसके बाद एसएसपी महोदय ने पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं जैसे जी0डी0 कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर I&II, स्मार्ट बैरक, व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन और पुलिस लाईन परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं में साफ-सफाई की स्थिति सही पाई गई। साथ ही शाखाओं के अभिलेखों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया और पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने सरकारी संपत्ति के रख-रखाव के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाईन में उपलब्ध समस्त सरकारी वाहनों के कार्यशीलता और मेंटेनेंस की जानकारी ली और उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस लाईन में चल रहे निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक को उच्च गुणवत्ता और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने की दिशा में निर्देशित किया।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन के सुबेदार मोहित कुमार, मेजर, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।