अल्मोड़ा,
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मल्ला महल में नगर के निजी, अशासकीय एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए कनिष्ठ एवं ज्येष्ठ वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें कनिष्ठ वर्ग से 13 और ज्येष्ठ वर्ग से 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं साहित्यकार नीलम नेगी, नीरज पंत और एसएसजे विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग प्रभारी डॉ. ललित चंद्र जोशी शामिल रहे। निर्णायक नीरज पंत ने प्रतियोगिता आरंभ से पूर्व बच्चों को नियमों की जानकारी देते हुए उत्साहित किया।
स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों द्वारा वाद-विवाद और चित्रकला के माध्यम से बाबा साहेब के जीवन और योगदान को प्रस्तुत किया गया। मंच के संयोजक शिक्षाविद राजेंद्र बोरा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को देश के महान व्यक्तित्वों के विचारों से जोड़ना और सामाजिक समरसता की भावना को बल देना है।
मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन मनोज सनवाल ने किया, जिन्होंने बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान को अतुलनीय बताया और इस आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार प्रकट किया।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह-संयोजक किशन लाल ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सिद्धनौला मंदिर से नंदादेवी मंदिर तक संकल्प यात्रा एवं स्कूली बच्चों की झांकी निकाली जाएगी। इसके पश्चात नंदा देवी मंदिर परिसर में जयंती समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस आयोजन में जिला प्रचारक आशुतोष, पार्षद विकास आर्या, अभिषेक जोशी, डा. चंद्रप्रकाश फुलोरिया, आशीष जोशी, राहुल कुमार, प्रकाश भट्ट, पीयूष कुमार समेत अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
बाबा साहेब अम्बेडकर की जयन्ती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

Leave a comment
Leave a comment