बदायूं। श्री बालाजी दरबार में धूमधाम से मनाये गये तृतीय जन्मोत्सव में दूरदराज से आए हजारों भक्तो ने भाग लिया। इस मौके पर श्री बालाजी के भक्तों ने रात भर झूम कर श्री बालाजी महाराज को रिझाया और विशाल सा कीर्तन का आयोजन किया। देर रात तक भक्तो प्रसाद पाया।
श्री बालाजी महाराज का तृतीय जन्मोत्सव बिसौली कछला रोड पर स्थित बलदेव धाम दाऊजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । गाजियाबाद से पधारे भजन गायक रामकुमार लक्खा और आगरा से आयीं साक्षी गौरी ने बाबा के मीठे भजनों को सुना कर भक्तों को सराबोर कर दिया दिया ,देर रात तक पंडाल में बाबा की जय जयकार होती रही।
बलदेव धाम दाऊजी मंदिर श्री बालाजी दरबार के पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय धाम पर आकर बाबा के दरबार में मिल सकता है बाबा की कृपा से उसका संकट दूर किया जाएगा उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होते रहने चाहिए। पूज्य महाराज जी श्री ललितेश्वरानंद जी ने बताया कि इस दिन बाबा की अपने भक्तों पर विशेष कृपा होती है एवं सही भक्तों को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि कलयुग में ऐसे अनुष्ठान हमारी संस्कृति और आस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में बिसौली बिल्सी कासगंज बरेली शाहजहांपुर बदायूं रामपुर शाहाबाद चंदौसी आदि स्थानों से देर रात तक भक्तों का आना लग रहा।
कारिक बाबा के जन्म उत्सव में धाम के प्रमुख सेवादार राधे भैया, सुमित कुमार,आशुतोष शर्मा, भगत जी, नितिन मिश्रा, शिवम, नितिन, शशिकांत, रूपेंद्र शर्मा, मनु सहित स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।