खूंट धामस सेनार, रौन डाल चाण – ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार में सड़क निर्माण, कोसी नदी पर पुल और जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी की व्यवस्था को लेकर चल रहा धरना आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया। यह आंदोलन राजनीति संगठन के तत्वाधान में एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में हो रहा है।
प्रशासन को दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम समाप्त हो गया है। इसके बाद आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए कल एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस आंदोलन में राज्य महत्व का एक नया सूत्र भी जोड़ा जाएगा, जिसकी जानकारी रैली के दौरान दी जाएगी।
धरने को कई जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त हुआ। पार्षदों ने भी आंदोलन में भाग लेते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि बच्चों के पेयजल के अधिकारों का हनन हो रहा है। साथ ही उन्होंने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप भी सरकार पर लगाया।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं गिरीश नाथ गोस्वामी भी उपस्थित रहे।
धरने में शामिल प्रमुख लोग: वैभव पांडे, दीपक कुमार, अनुप भारती, मधु बिष्ट, नवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, हेम तिवारी, गुंजन चम्याल, नंदन सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान सेनार), राजेंद्र आर्य, प्रताप सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह लटवाल, हरि सिंह कंवल, पूरन सिंह, दीपांशी जिला मोहन रामदास, रमेश जोशी, रितेश पांडे, मोहित बिष्ट, बालक कृष्ण पांडे, प्रताप सिंह, निखिल सिंह, मोहित शाह, सौरभ शाह, रोहित सिंह कंवर, प्रदीप सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।