माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार दिनांक 08 मार्च 2025 को जनपद चंपावत के समस्त न्यायालयों, बाह्य न्यायालयों और तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा हेतु 02 बैच तथा बाह्य न्यायालयों के लिए 03 बैच, कुल 05 बैचों का गठन किया गया।
जनपद न्यायालय अल्मोड़ा में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा गठित बैच संख्या 01 के समक्ष कुल 60 मामलों को निस्तारित किया गया। इनमें 02 किमिनल कम्पाउण्डेबल मामले, 02 एन.आई. एक्ट मामले, 01 वैवाहिक वाद और 55 कम्पाउण्डेबल ट्रैफिक चालान शामिल थे। सभी 60 मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया, जिसमें कुल सुलह राशि ₹14,45,700/- रही।
न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा गठित बैच संख्या 02 में सिविल जज (सी.डी.), अल्मोड़ा और अन्य न्यायालयों से संदर्भित 10 वादों तथा बैंक प्री-लिटिगेशन से संबंधित 161 मामलों का निस्तारण किया गया। इस बैच में सुलह समझौते की कुल राशि ₹29,80,686/- और बैंक प्री-लिटिगेशन मामलों में ₹93,21,812/- रही।
सिविल जज (जू.डी.) रानीखेत द्वारा गठित बैच संख्या 03 में 11 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें सुलह राशि ₹17,05,960/- रही। इसी प्रकार, सिविल जज (जू.डी.) द्वाराहाट द्वारा गठित बैच संख्या 04 में 09 मामलों का निस्तारण सुलह समझौते से किया गया, और सुलह राशि ₹4,84,500/- रही।
सिविल जज (जू.डी.) भिकियासैंण द्वारा गठित बैच संख्या 05 में 10 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें सुलह राशि ₹8,50,500/- रही।
इस प्रकार, 08 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 100 लम्बित वादों और 161 बैंक प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल सुलह राशि ₹74,67,346/- और प्री-लिटिगेशन मामलों में ₹93,21,812/- रही।