अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब, अल्मोड़ा में शुक्रवार को एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ दो युवा पत्रकारों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। क्लब की यह पहली पहल थी, जिसमें पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन में क्लब की स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकारों में समता साप्ताहिक के संपादक दया शंकर टम्टा और अल्मोड़ा टाइम्स के संपादक एवं संस्थापक सदस्य प्रकाश चंद्र पंत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही युवा पत्रकार किशन जोशी को ‘उमेश डोभाल स्मृति पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)’ से सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकार एड. रोहित कार्की को नगर निगम अल्मोड़ा में पार्षद निर्वाचित होने पर सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एड. गिरीश पंत ने की और संचालन सचिव रमेश जोशी ने किया। समारोह की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने की, जिन्होंने वर्तमान पत्रकारिता की दशा और दिशा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भले ही पत्रकारिता अनेक चुनौतियों से जूझ रही है, फिर भी हमें इसके उज्ज्वल भविष्य की ओर आशान्वित रहना चाहिए।
सम्मानित पत्रकारों ने निष्पक्ष और जनहित पत्रकारिता जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई और इस सम्मान के लिए प्रेस क्लब का आभार प्रकट किया। चारों सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, शाल, माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष एड. गिरीश पंत ने कहा कि जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सभी पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब को एक सशक्त और प्रभावी मंच के रूप में आगे ले जाने के लिए हर पत्रकार को योगदान देना होगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह का स्वागत भी किया गया। आयोजन में क्लब के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र भंडारी, उप सचिव अशोक पांडे, सलाहकार कंचना तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र गोस्वामी, पूर्व सचिव व स्वाधीन प्रजा के संपादक प्रकाश पांडे, एड. पीसी तिवारी, संप्रेक्षक जगदीश जोशी, दया किशन कांडपाल, निर्मल उप्रेती, अनिल सनवाल, नवीन उपाध्याय, कमलेश कनवाल, राजेंद्र धानक, हर्षवर्धन पांडे, जगजीवन सिंह बिष्ट, नसीम अहमद, अमित उप्रेती, शुभम जोशी, रोहित भट्ट, गोपाल गुरुरानी, दिनेश भट्ट, पवन नगरकोटी, अभिषेक साह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी उपस्थितजनों के सहयोग के लिए प्रेस क्लब ने आभार व्यक्त किया।