अल्मोड़ा: बाल अधिकार सप्ताह के तहत इंडियन यूथ फोरम की ओर से राइका पेटशाल में छात्र—छात्राओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।
प्रधानाचार्य प्रमोद चन्द्र पंत और शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में आयोजित इस गोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थियों को पॉक्सो और चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 70 छात्र—छात्राएं उपस्थित रही।
इस बीच विद्यार्थियों ने पॉक्सो अधिनियम के प्रति अपने सवाल भी उठाये। कार्यक्रम में आईवाईएफ की भारती पांडे, ममता बिष्ट और विद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे। आईवाईएफ की भारती ने बताया कि गुरूवार को एक अन्य गोष्ठी जीजीआईसी बाड़ेछीना में आयोजित की जायेगी।