अल्मोड़ा: थाना देघाट में आर्य इंटर कॉलेज देघाट के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी देने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में किया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने बच्चों को थाने का भ्रमण कराया और पुलिस के विभिन्न कार्यों, अभिलेखों व कार्यालय संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया।
इस दौरान बच्चों को साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई। कस्टमर केयर फ्रॉड, गूगल फ्रॉड, क्यूआर कोड स्कैम, OLX फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, UPI व ऑनलाइन लोनिंग फ्रॉड जैसी ठगी की घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता भी बताई गई।
बच्चों को नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, डायल 112, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला एवं बाल अपराध से संबंधित कानूनों और अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
पुलिस द्वारा आयोजित यह पहल विद्यार्थियों को न सिर्फ जागरूक बनाने में सहायक रही, बल्कि पुलिस के साथ उनके रिश्तों को भी मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुई।