अल्मोड़ा।
सक्षम को उत्तराखंड में और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार को अल्मोड़ा में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने की, जबकि संचालन जिला सक्षम सचिव डॉ. भुवन चंद्र भट्ट द्वारा किया गया।
बैठक में जिलों में कार्यालयों और दिव्यांग सेवा केंद्रों की स्थापना, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने तथा युवाओं को संगठन से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने संगठनात्मक मजबूती पर बल देते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की। उन्होंने कपिल मल्होत्रा को जिला सक्षम अल्मोड़ा का संरक्षक और सोमिल कुमार को जिला युवा प्रमुख नियुक्त किया।
बैठक में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। लावण्य पंत ने सुझाव दिया कि दिव्यांग बच्चों द्वारा स्थानीय संसाधनों से कलाकृतियां बनवाकर उनके लिए स्वरोजगार के नए रास्ते खोले जा सकते हैं।
बैठक में मीना, कमल नैनवाल, सोमिल, गंगा सिंह, आदर्श सिंह और ललित बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया।
जिला सचिव डॉ. भुवन भट्ट ने कहा कि सक्षम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला अल्मोड़ा में दिव्यांग सेवा केंद्र और विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से दिव्यांगों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी।