अल्मोड़ा, डुबकियां वार्ड में नागरिकों की मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्षद अंजू बिष्ट के प्रयासों से एक अहम समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। वार्ड की निवासी मंजू पांडे के मकान के पीछे लगभग 10 मीटर लंबा रास्ता व नाली निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। यह कार्य विशेष रूप से उस बुजुर्ग बीमार व्यक्ति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है, जिनके मकान और कमरों में नाले का पानी लगातार घुस रहा था, जिससे उनका रहना अत्यंत कठिन हो गया था।
स्थानीय नागरिकों की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए पार्षद अंजू बिष्ट ने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया और मेयर अजय वर्मा को भी इस विषय से अवगत कराया। मेयर ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र का मुआयना करने के लिए जेई रविंद्र सिंह और हिमांशु सिंह को भेजा। मुआयने के पश्चात नगर निगम द्वारा इस रास्ते व नाली के निर्माण हेतु इस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है।
मेयर अजय वर्मा ने इस कार्य को शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि “नगर निगम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसी समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है।”
स्थानीय लोगों और वार्डवासियों ने मेयर अजय वर्मा, जेई रविंद्र सिंह, हिमांशु सिंह और पार्षद अंजू बिष्ट का धन्यवाद किया है जिन्होंने जनसरोकार से जुड़ी इस समस्या को गंभीरता से लिया और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।