भाजपा नगर अध्यक्ष एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू द्वारा गैस गोदाम रोड पर पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंता सुरेश सिंह डंगवाल को बुलाकर वार्ता की गई जिसमें विदित हो कि कई वर्षो के बाद गैस गोदाम रोड का जो बाकी का अधूरा काम था उसकी निविदा हो चुकी है सहायक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार का बॉन्ड शीघ्र अति शीघ्र हो जाएगा उसके बाद कार्य शुरू होगा जिससे यहां पर आने जाने वाली लोगों की परेशानियों का हल हो जाएगा
नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर के पदाधिकारी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने अपर सहायक अभियंता को बताया गया कि लक्ष्मेश्वर स्थित शहीद पार्क में तीन अक्टूबर से दुर्गा पूजन का कार्य होता है जिसमें काफी श्रद्धालुओं का आवागमन उसे रोड में होता रहता है तथा नीचे रोड मैं कर्नाटक खोला मैं भी रामलीला का आयोजन होता है वहां पर को भी श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है जो रोड में गड्ढे हैं जिसमें लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है
फिलहाल पैच वर्क के माध्यम से तत्काल भरा जायेगा गड्डों को
उसमें फिलहाल पैच वर्क के माध्यम से तत्काल उन गड्डों को भर दिया जाए ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को आने-जाने वाले लोगो को कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े अपर सहायक अभियंता सुरेश सिंह डंगवाल ने आश्वस्त किया है कि आज शाम या कल सुबह से फिलहाल जो गड्डो का भरान का कार्य है वह कर दिया जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों की को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा आज वार्ता करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर के अध्यक्ष सुनील कर्नाटक उपाध्यक्ष दिनेश मठपाल कोषाध्यक्ष हेमंत पांडे उपसचिव अभिषेक जोशी हर्षवर्धन तिवारी भावेश पांडे कमल जोशी विक्रम साह नितिन भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे