अल्मोड़ा,
जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड ताकुला के ग्राम गंगोला कोट्ली निवासी राहुल सिंह कार्की ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आईआईटी मुंबई से डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त कर अपने क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है।
राहुल की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय गंगोला कोट्ली से हुई। इसके बाद उन्होंने रा.ई.का. भकना से हाईस्कूल और रा.ई.का. अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े राहुल ने कठिन परिस्थितियों को अपने आत्मबल और निरंतर मेहनत से मात दी।
शैक्षिक उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए राहुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित ऑनर्स में स्नातक किया, फिर आईआईटी खड़गपुर से स्नातकोत्तर (M.Sc.) और अंततः आईआईटी मुंबई से गणित विषय में पीएच.डी. पूर्ण की।
राहुल सिंह कार्की की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाला कोई भी छात्र यदि दृढ़ निश्चय और मेहनत से आगे बढ़े तो वह देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों तक पहुँच सकता है।
उनकी सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।