अल्मोड़ा – राष्ट्र नीति संगठन के बैनर तले ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन, डालचाण के लोगों द्वारा कोसी नदी पर पुल निर्माण, सड़क डामरीकरण और जीआईसी खूंट में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर गांधी पार्क में जारी धरना अब जोर पकड़ने लगा है। आंदोलन आज दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है और क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
बीजेपी मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी ने मंच से ही तीखी प्रतिक्रिया दी और पदाधिकारियों से दो-टूक शब्दों में कहा कि क्षेत्र की मांगों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अब भी नहीं जागे, तो उनका सार्वजनिक घेराव किया जाएगा।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
धरने में शामिल स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से कई अहम सवाल उठाए हैं। गांधी पार्क शहर के बीचों-बीच होने के बावजूद प्रशासन का कोई अधिकारी सुध लेने क्यों नहीं आ रहा है? जनता की समस्याओं पर स्थानीय विधायक और नेता मौन क्यों हैं? क्या उन्हें केवल चुनावों में ही जनता की याद आती है? राज्य सरकार और जिला प्रशासन महोत्सवों पर करोड़ों खर्च कर सकते हैं, तो फिर भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की धरती के लिए बजट क्यों नहीं है?
व्यापार मंडल और समाज का समर्थन
आंदोलन को आज व्यापार मंडल ने भी खुला समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष सुशील शाह सहित कई पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भैरव (मेयर प्रत्याशी), गोविंद प्रसाद गोस्वामी, बाला किशन पांडे, हेम तिवारी, प्रत्येश पांडे, कपिल मल्होत्रा, दीवान सिंह, मदन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
जनता ने दी चेतावनी
एडवोकेट विनोद तिवारी ने कहा, “जो जनप्रतिनिधि आज 25,000 लोगों की अनदेखी कर रहे हैं, उन्हें आने वाले चुनाव में जनता कॉलेज की झंडी दिखाकर उल्टे पांव लौटा देगी।” उन्होंने बताया कि गांधी पार्क में लोग रोज़ अपनी रोज़ी-रोटी छोड़कर धरने में शामिल हो रहे हैं, जो इस आंदोलन की गंभीरता और जनसमर्थन को दर्शाता है।
भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की धरती से उठा जनाक्रोश, गांधी पार्क में धरना दूसरे दिन भी जारी

Leave a comment
Leave a comment