प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (अल्मोड़ा)नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के आहवान पर बाहरी व्यापारियों द्वारा फड़ लगाने का सभी व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें नगर व्यापार मंडल जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारी व नगर के सभी व्यापारी रघुनाथ मंदिर में एकत्रित हुए, यहां से सभी व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन पूरे बाजार में जुलूस निकाल के नंदा देवी मंदिर तक पहुंचा।
विरोध स्थल में जाकर एक मत होकर पूरे बाजार में लगे फंडों का विरोध किया और शीघ्र हटाने के लिए कहा जिस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी और जमीन स्वामी के बीच तीखी नोक झोंक हुई जिसमें व्यापार मंडल फड़ को हटाने के लिए अड़ा रहा, और माहौल खराब होता देख थानाध्यक्ष जगदीश देऊपा ने दोनों के मध्य बाजार को हटाने को लेकर मध्यस्था करी, व्यापार मंडल के इस विरोध पर भू स्वामी द्वारा चार पांच दिन में सारे फड़ हटाने का समय मांगा गया और भविष्य में इस जमीन पर बाजार नहीं लगाने की बात कहीं जिस पर व्यापार मंडल द्वारा भू स्वामी का धन्यवाद किया गया।
व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा बाजार के समस्त व्यापारियों को बाहरी व्यापारियों को फड़ लगाने के लिए जगह ना देने का निवेदन किया और नगर पालिका ओर जिला प्रशासन को स्थानीय रजिस्टर्ड व्यापारी के अलावा समस्त बाहरी फड़ व्यापारियों को हटाने की बात कही अन्यथा नगर व्यापार मंडल वह जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका वह प्रशासन की होगी, लाला बाजार को बिहारी बाजार बनने से रोकने के लिए व्यापार मंडल सभी व्यापारियों से निवेदन करता है कि इनको दुकान के आगे जगह उपलब्ध ना कराएं।
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी , जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह कनवाल, विजय भट्ट, पवन साह,जिला मंत्री अतुल पांडे, ललित मिश्रा, अशोक गोस्वामी, नरेंद्र कुमार(विक्की), ज्योति कपूर, दीप लाल साह, हेमंत रावत, महामंत्री वकुल साह, नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी व नरेंद्र लाल साह, कोषाध्यक्ष कुणाल नयाल, उपसचिव अश्विनी नेगी आशीष भारती, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, अमित साह(मोनू), जगत भट्ट, राहुल वोहरा, अंकुर वोहरा,चंदन बहुगुणा, मोहम्मद बिलाल वसीम खान, मोहम्मद आमिर, सलमान अंसारी, यासर, अभिषेक रावत, प्रमोद कुमार, कमल साह, पंकज कांडपाल, पंकज बिष्ट, सूरज वाणी, ईशु गोस्वामी, दिनेश पांडे, भुवन वर्मा, हर्ष साह,विवेक वर्मा, दीपक वर्मा, सागर रावत, नमन बिष्ट, भास्कर तिवारी आदि अनेक संख्या में व्यापारी और आम जनमानस उपस्थित था।