खागमाराकोट में चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल आज ही होगी सुनवाई। अल्मोड़ा निगम चुनाव में खागमाराकोट वार्ड में चुनाव रद्द कर दिया गया था जिसका पुनः चुनाव 31 जनवरी को होना है। जिसको लेकर मधु बिष्ट ने एक याचिका कोर्ट में दर्ज की है। जिसकी सुनवाई आज हो रही है।